Adi guru shankaracharya biography in hindi
श्री आदि शंकराचार्य | About Sri Adi Shankaracharya in Hindi
आदि शंकराचार्य जी का जन्मएक गरीब मलयाली ब्राह्मण परिवार में सन 788 ई में, केरल के आधुनिक एर्नाकुल्लम ज़िले में कलादी नामक एक गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम शिवगुरु था जो कि शास्त्रों में प्रवीण थे और माता का नाम आर्यम्बा था। शिवगुरु और आर्यम्बा के विवाह के कई वर्ष बाद तक उनके यहां कोई संतान नहीं हुई। तब उन्होंने भगवान् शिव से एक पुत्र प्राप्ति की प्रार्थना की और उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर उन्हें वसंत ऋतु के शुभ अभिजीत महूर्त में एक बालक के रूप में मिला।
शंकर मुश्किल से सात वर्ष के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था । उनकी माता जी ने उनकी उचित शिक्षा का पूरा ध्यान रखा जैसी कि एक तरुण ब्राह्मण से अपेक्षा की जाती थी। शंकर एक असामान्य बुद्धि के मालिक थे, बहुत छोटी उम्र से ही सन्यासी बनने की ठान ली थी। इससे उनकी माताजी बहुत दुखी हुईं पर कुछ घटनाओं ने उनके निर्णय को त्वरित कर दिया । एक दिन शंकर और उनकी माँ नदी में नहाने गए। जब शंकर वहाँ नहा रहे थे तभी अचानक एक घड़ियाल ने उनका पाँव पकड़ लिया और उनको नीचे पानी के अंदर घसीटने लग आदि शंकराचार्य की कथा | Adi Shankaracharya in Hindi GYQ